वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

अपणु स्कूल अपणु प्रमाण

अब हर स्कूल में बनेगें छात्रों के प्रमाण पत्र

अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना  -

        अपणु स्कूल अपणु प्रमाण कार्यक्रम का आरम्भ सबसे पहले टिहरी जनपद के जिला अधिकारी श्री सौरभ गहरवाल द्वारा चलाया गया नवाचारी कार्यक्रम है जिसे सबसे पहले टिहरी जनपद और देहरादून जनपद मे माध्यमिक शिक्षा के लिए आरम्भ किया गया था इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल और इण्टर कॉलेजो में अध्यनरत कक्षा 10,11 और 12 के सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे EWS प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, स्थायी प्रमाण पत्र और पर्वतीय प्रमाण पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किये जाने हेतु निर्णय लिया गया है इससे पहले छात्र इन प्रमाण पत्रों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर और ई-डिस्ट्रिक्ट में शुल्क देकर प्रमाण पत्र बनवाने जाते थे  | 

किन- किन  जिलों में चलाया जायेगा ये कार्यक्रम-


उत्तराखंड स्टेट गुड गवर्नेस कौंसिल की इस नवाचारी कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सभी जनपदों के जिला अधिकारी और  मुख्य शिक्षा अधिकारीयों  को आदेशित किया गया है कि वे अपने अपने जनपदों में ,एस डी एम ,तहसीलदार , लेखपाल,ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी जो इन प्रमाण पत्रों को जारी करने के लिए आवश्यक हो ,के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परिषदीय परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात उत्तराखंड के सभी जिलों में उक्त कार्यक्रम आरम्भ करवाए तथा प्रत्येक सप्ताह लाभार्थी छात्रों की आख्या निदेशालय को भी भेजेंगें| 





YOU MAY ALSO LIKE IT-  



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें