क्या टोल टैक्स प्लाजा होंगे बंद

हाईटेक हाई वे-अब जीपीएस से कटेगा टोल टैक्स

TOLL PLAZA


              सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने टोल टैक्स प्लाजा पर फास्टैग से टोल कटौती के लिए लगने वाले समय को और कम करने के लिए जीपीएस से कटौती के ट्रायल को परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है ज्ञातव्य है कि टोल टैक्स प्लाजा पर टोल कटौती का समय अब मिनट से घटकर कुछ सेकंड ही रह गया है लेकिन सरकार इस समय को घटाकर शून्य करना चाहती है इसी कारण अब जीपीएस से टोल कटौती के ट्रायल को मंजूरी दी गयी है अगले तीन महीनों में जीपीएस टोल कटौती को भारत में भी लागू किया जा सकता है इसके अनुसार कोई वाहन जितने किलोमीटर हाईवे पर चलेगा उसी के अनुपात में टोल कटौती की जाएगी, विश्व के अनेक देशों में जीपीएस से ही टोल कटौती की जाती है और ये सिस्टम अब भारत में भी लागू होने जा रहा है पिछले कुछ वर्षों में मोदी सरकार ने सड़कों का प्रसार और नए हाईवे के निर्माण व आधुनिकीकरण  की दिशा में बहुत काम किया है वर्तमान में भी उत्तराखंड के देहरादून दिल्ली हाईवे पर काम चल रहा है जिसके बनते ही देहरादून से दिल्ली की दूरी मात्र दो घंटे में पूरी की जा सकेगी   | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में