वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

मोदी सरकार देगी फ्री कोचिंग

NEET और  JEE MAINS समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग  


अब कमजोर तबके के छात्र भी बनेगें डॉक्टर और इंजीनियर -

        सरकार नीट और अन्य  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सरकार 6  मार्च 2023 को एक ऐसा प्लेटफार्म लांच करने जा रही है जिससे कम्पटीशन के लिए जा रहे छात्रों को अपने कांसेप्ट क्लियर करने के लिए फ्री में सहायता मिल सकेगी ,ये प्लेटफार्म ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो दूर दराज के क्षेत्रों में रहते है और जहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर विकल्प नहीं है या फिर जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण महँगी कोचिंग नहीं ले पाते है | इस प्लेटफार्म को कक्षा 11 और कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के आधार पर UGC और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशन में तैयार किया गया है | 

SATHEE प्लेटफॉर्म -

       साथी नामक प्लेटफार्म का पूरा नाम SELF  ASSESSMENT TEST AND HELP FOR ENTRANCE EXAM है , इसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर की मदद से बनाया गया है इसका उदेश्य समाज में उन छात्रों के बीच की खाई को भरना है जो महंगी फीस के कारण कोचिंग का खर्च नहीं उठा पाते है यह प्लेटफार्म प्रूटेर AI टेक्नोलॉजी पर काम करेगा ,इसके द्वारा छात्र सिलबस से जुड़े कंटेट और वीडियो के साथ साथ अपने प्रश्न भी पूछ सकेंगे , इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले 1000 से भी अधिक प्रश्न और 800 से अधिक वीडियो पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है ये पोर्टल सभी के उपलब्ध रहेगा और भी पूरी तरह से निःशुल्क भी | ये सभी कंटेंट्स देश भर के सबजेक्ट एक्सपर्ट्स के द्वारा तैयार किये गए है सरकार का उदेश्य सभी छात्रों को समान रूप तथा देश के रिमोट एरिया और EWS वर्ग में गुणी प्रतिभाओं को सामने लाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है | 

 YOU MAY ALSO LIKE IT -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें