अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोड़ाखुरी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण
समग्र शिक्षा अभियान -
समग्र शिक्षा अभियान 2 .0 नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 4 अगस्त 2021 को शुरू किया गया कार्यक्रम है यह केंद्र प्रवर्तित व्यापक कार्यक्रम है जो छात्रों तक विद्यालय की सुगम पहुँच , बेहतर अधिगम परिणामों को उत्पन्न करने तथा विद्यालयी शिक्षा को नयी ऊंचाई प्रदान करने के लिए पूर्व प्राथमिक स्तर से इण्टरमीडिएट तक के स्तर को समग्र रूप से समाहित कर आरम्भ किया गया है ,समग्र शिक्षा अभियान सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विलय का रूप है ,समग्र शिक्षा अभियान का नारा है सब पढ़े, सब बढ़े |
शैक्षिक भ्रमण -
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी जौनपुर टिहरी गढ़वाल में समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत शैक्षिक भ्रमण दिनांक 24 फरवरी 2023 को प्रातः 9 बजे विद्यालय के मनोरम प्रांगण से प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण, अदम्य पहाड़ियों की गोद में बसा, एक ऐसा स्थान जहाँ की हवा में ही जीवनदायिनी शुद्ध ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में विद्यमान है जहाँ के लोगों के दिलों में इस पैसे के पीछे भागती दुनिया से अलग विन्रमता और स्नेह भरा है वहां जब प्रकृति अंगड़ाई लेती है तो मौसम सुहावना हो जाता है ,उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक में बसा पत्थरखोल दीवारीखोल के लिए ये शैक्षिक भ्रमण आरम्भ होता है, मसूरी से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा ये स्थान हिमालय के मध्यवर्ती श्रृंखला के दर्शन करवाता है |
हिमालय के मध्यवर्ती श्रृंखला का ये भाग भूकंप के जोन 5 में आता है और भूंकम्प की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आता है उत्तराखंड राज्य के कुल 5 जनपद चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी भूकंप के जोन 5 में आते है पिछले 10 वर्षों में यहाँ पर काफी प्रगति हुई है पर्यटन की नजर से भी यहाँ होमेस्टेहोमे और होटल बनाये जा रहे है | छात्रों ने भौतिकी और भूगोल की दृष्टि से अपने इस पांच घंटे के भ्रमण के दौरान एक शैक्षिक रिपोर्ट तैयार की है जिसमे उन्होंने नदियों के अपवाह तंत्र को , पानी की लवणता ,अम्लता और क्षारीयता को समझने का प्रयास किया है ,शिक्षकों की मदद से उन्होंने प्राकृतिक वनस्पति की भिन्नता के लिए धरातल की ऊंचाई, मिटटी की बनावट और जलवायु कैसे निर्णायक होती है समझा | निश्चित रूप से ऐसे भ्रमण शैक्षिक उत्थान के लिए उपयोगी होते है जिसके लिए समग्र शिक्षा अभियान निरन्तर प्रयासरत रहता है |
you may also like this-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.