होगी सम्पत्ति कुर्क
दिसंबर 2022 में उत्तराखंड सबोर्डिनेट भर्ती परीक्षा के पेपर आउट हो गए थे उसके बाद पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर भी खुले आम लाखों रूपये में बिकें जिसके बाद एस टी एफ ने मामले की जाँच की उत्तराखंड ने पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों से सबक लेते हुए अब नक़ल माफिया के विरुद्ध कड़े कदम उठाने का फैसला किया है , सनद रहे कि पिछले कुछ समय से अनेक भर्ती परीक्षाओं में नक़ल माफिया और पेपर आउट करने वालो सक्रिय होने से न केवल सरकार की किरकरी हुए है बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं में भी आक्रोश का माहौल है क्यूकि इसमें विभागीय कर्मचारियों के शामिल होने के सबूत मिले है अब सरकार ने इन सबके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का मन बना लिया है इन नक़ल माफिया के कारण न केवल सवैंधानिक तंत्र से लोगो विश्वास हिला है बल्कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले नवयुवक भी हताश हुए है
पिछले कुछ महीनों में आप देख रहे होंगे कि अखबार की मुख्य ख़बरों में नक़ल के कारण हुई परीक्षा रद्द और नक़ल माफिया पर कोई नकेल नहीं या परीक्षा होगी दोबारा , एस टी एफ करेगी जाँच जैसे खबरें आम हो चली थी |
नक़ल करने वालों की सम्पत्ति कुर्क करेगी सरकार-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार नक़ल करने वालों से सख्ती से निपटेंगी, जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नक़ल करते हुए पकड़ा जायेगा उस पर अगले दस वर्षों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में नहीं प्रतिभाग करने प्रतिबन्ध लगाया जायेगा और साथ साथ उसकी पूरी संपत्ति कुर्क कर राजस्व विभाग के आधीन कर दी जाएगी उसके विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी मुख्यमंत्री जी के इस बयां के बाद युवाओं में जोश और उत्साह है उन्होंने सरकार के इस कदम का स्वागत किया , आपको याद होगा कि बिहार लोक सेवा आयोग ने भी पिछले कुछ महीनों पहले आयोग की किसी भी परीक्षा में नक़ल करते पकडे जाने पर अगले पांच वर्षो तक आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया था, आशा है कि सरकार के इस कदम के बाद युवा अपनी मेहनत के बल पर और योग्यता के बल पर ही परीक्षा पास करंगे और प्रदेश को योग्य कार्मिक मिल पाएंगे |
YOU MAY LIKE ALSO-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.