17 महीने में 20 लड़के HIV पॉजिटिव
|
HIV विस्फोट |
हाल ही के कुछ वर्षों में उत्तराखंड के कई भागों में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ी है विषेशतः शहरी भागों में ये अधिक देखा गया है कि नई पीढ़ी नशे की तरफ आकर्षित होकर अपने भविष्य को चौपट कर रही है |
कथित तौर पर गूलरघट्टी क्षेत्र रामनगर नैनीताल में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से सम्बन्ध रखती है और कथित रूप से ड्रग्स जैसे नशे की आदि बताई गयी है अपनी लत को पूरा करने के लिए इस लड़की ने पैसे की तलाश में कथित तौर पर स्थानीय युवकों के साथ शारीरिक यौन संबंध स्थापित किये , लेकिन ये स्थानीय युवक इस किशोरी की इस HIV से पीड़ित होने की बीमारी से अनजान थे |
कुछ समय के बाद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के सामने आने पर इन स्थानीय युवकों ने रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल में चिकित्सीय सहायता लेनी शुरू की तब आवश्यक जाँच में पता चला कि इनमे से कई लोग HIV की बीमारी से ग्रस्त है , पूछताछ से बात सामने आई कि उक्त लड़की की वजह से कई युवाओं में HIV का संक्रमण फैला , संकलित डाटा से मालूम हुआ कि संक्रमित पुरुषों में से 20 पुरुषों के सम्बन्ध तो एक ही किशोरी से थे ,इनमे से कई पुरुष तो पहले से ही शादीशुदा भी थे जिसके कारण ये संक्रमण उनके जीवनसाथी में भी फ़ैल गया है ,अभी तक 15 महिलाओं में संक्रमण का पता लगा है |
रामनगर में पिछले पांच वर्षों में HIV संक्रमण के कुल 75 मामले दर्ज किये गए है , फिलहाल इन को कॉउन्सिलिंग देकर एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी दवाओं का निशुल्क वितरण किया जा रहा है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
|
हिममेधा ब्लॉग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.