प्रतापनगर ब्लॉक अर्धवार्षिक परीक्षा में शिक्षक छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं बांटकर हुए गायब
जाखणीधार ब्लॉक के बाद अब प्रतापनगर में लापरवाही का मामला
जाखणीधार ब्लॉक के नेल्डा में प्राथमिक स्कूल में परीक्षा की दौरान लापरवाही का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब प्रतापनगर के घंडियाल गॉव में प्राथमिक स्कूल में परीक्षा के दौरान फिर एक बार शिक्षक की लापरवाही का मामला सामने आया है जिससे शिक्षा विभाग की छवि को फिर एक बार ठेस पहुंची है |
प्रतापनगर ब्लॉक के घंडियाल गॉव के इस प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक कार्यरत है एक शिक्षक तो परीक्षा के दिन छुट्टी पर ही थे लेकिन दूसरे अध्यापक ने समय से परीक्षा शुरू करवाते हुए छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं वितरित तो कर दी और परीक्षा भी शुरू हो गयी लेकिन इसके बाद वो अध्यापक स्कूल से कहीं चले गए काफी देर तक छात्र भी आराम से परीक्षा देते रहे लेकिन शिक्षक वापस नहीं आये , कुछ देर बाद ग्राम प्रधान बलबीर रावत विद्यालय पहुंचे तो छात्रों ने बताया कि गुरु जी तो प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं वितरित करके कहीं चले गए है इसके करीब एक घंटे तक ग्राम प्रधान भी स्कूल में अध्यापक की प्रतीक्षा करते रहे लेकिन गुरु जी नहीं लौटे , हतप्रभ होकर ग्राम प्रधान ने छात्रों के साथ साथ स्कूल की भी वीडियो साक्ष्य के रूप रिकॉर्ड कर ली , ग्राम प्रधान ने कहा इस प्रकार से अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा के दौरान अकेले छोड़ना बिलकुल गलत है | ग्राम प्रधान ने दोनों शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग विभाग से की है |
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा टेहरी गढ़वाल श्री वीके ढौंढियाल जी ने बताया है कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है यदि ऐसा है तो ये गंभीर लापरवाही है इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू
- इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य
- प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति
- सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना
- उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.