शिक्षक ने दी फेल करने की धमकी तो केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने पी लिया फिनायल

शिक्षकों के खिलाफ सुसाइड नोट में कक्षा 9 छात्र ने लिखा ,करते है परेशान 

सुसाइड अटेम्प्ट 

आज के समय में एक शिक्षक का कार्य कितना चुनौतीपूर्ण है ये बात सिर्फ एक शिक्षक ही समझ सकता है, एक और जहाँ शिक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वे अच्छा परीक्षा परिणाम दें तो वहीँ दूसरी और उन्हें विभिन्न शर्तों और विभागीय बंधनों से भी दो चार होना पड़ता है, अगर किसी कक्षा का परीक्षा परिणाम ख़राब रहता है तो उसके लिए सिर्फ शिक्षक को ही दोष देना उचित नहीं है क्योंकि यदि किसी पात्र में दही खट्टी जमती है तो इसमें सिर्फ पात्र को ही दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए | 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद में केंद्रीय विद्यालय संख्या 02 में पढ़ने वाले छात्र मानवेन्द्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर फिनायल पी लिया है उसने अपने लिखे सुसाइड नोट में कुछ शिक्षकों पर जिसमे एक महिला शिक्षिका भी है के लिए लिखा है ये शिक्षक उसे प्रताड़ित करते है और फेल करने की धमकी भी देते है इसलिए मेरे इस कदम के लिए इन शिक्षकों को ही जिम्मेदार माना जाए |  

नोट 

बच्चे की माँ ने बताया कि उस दिन मानवेन्द्र परेशां मन से स्कूल से लौटा अपने कमरे में जाकर लेट गया तो कुछ मिनट के बाद उसे उल्टी होने लगी तो उसे अस्पताल लेकर जाया गया बाद में उसके स्कूल बैग को देखा गया तो एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ जिसमे उसने दो शिक्षकों पर परेशान करने का आरोप लगाया , बच्चे की माँ ने बताया की मानवेन्द्र पिछले एक वर्ष से इस बारे में कह रहा था बाद में पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज किया लेकिन माँ का आरोप है कि पुलिस ने वैसे बयान दर्ज नहीं किये जैसे बच्चे ने कहा है | 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में