कक्षा 6 से 10 तक के मुख्य पांच विषयों में ही सीबीएसई शामिल करेगा ये पाठ्यक्रम

डिजास्टर रिस्क रिडक्शन कोर्स होगा एकीकृत रूप में शुरू 

सीबीएसई शामिल करेगा ये पाठ्यक्रम 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से एफिलेटेड स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों को अब पांच मुख्य विषयों के साथ एकीकृत रूप में आपदा प्रबंधन का पाठ भी पढ़ाया जाएगा , समय की मांग को देखते हुए इसमें इस बार आपदा जोखिम न्यूनीकरण की अवधारणा को एकीकृत रुप से शामिल किया गया है | 
आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) की नवीनतम अवधारणा छात्रों को आपदा की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने की तैयारी , आपातकालीन आपूर्ति किट तैयार रखने और आपदा से निपटने का पूर्व अभ्यास पर केंद्रित है , इसका एक उदेश्य आम नागरिक के रूप में आपदा के समय जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना, और आपदा शमन के लिए उचित प्रतिक्रिया देने के अभ्यास पर भी केंद्रित है | सीबीएसई ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि NCERT पाठ्यपुस्तकों में कक्षावार और विषयवार इस पाठ्यक्रम को कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा , इन पाठों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डी आर आर) से जोड़ने के लिए कक्षा 6 से 10 तक पढायें जाने वाले पांच मुख्य विषयों  हिंदी ,अंग्रजी ,गणित , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान में ही जोड़ा जाएगा | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में