संदेश

UTTRAKHAND -प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के शिक्षक संघ का एक नया गुट

चित्र
अब दो गुटों में बटें प्रदेश के प्रवक्ता  उत्तराखण्ड  YOU MAY ALSO LIKE IT- CBSE कक्षा 12 गणित विषय का प्रश्नपत्र कैसा रहा , पढ़े एक विश्लेषण  देश को मिली पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को   सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए क्या है क्रिटेरिया  उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा के दौरान अधिक शोर हुआ तो परीक्षार्थी कर सकेंगे पुलिस रिपोर्ट  सी टी नर्सरी योग्यता धारक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति योग्य नहीं है हाई कोर्ट 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा को ट्रांसजेंडर के नाम परिवर्तन के केस में फिर मिली नसीहत

चित्र
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग को फिर लगी हाई कोर्ट से लताड़   कोर्ट ने खींच दी रेखा  उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स के हितो को सुरक्षित रखते हुए एक और फैसला सुनाया है और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमे उसने कहा था कि ट्रांसजेंडर्स के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र से उसके नाम और लिंग में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है हाई कोर्ट ने अपने फैसले में ट्रांसजेंडर्स के हितों की सुरक्षा करते हुए ये भी कहा कि राज्य सरकार को अधिकारों के संरक्षण अधिनियम 2019 के मौजूदा नियमों में संशोधन करके ट्रांसजेंडर के अधिकारों को भी अनिवार्य बनाते हुए क़ानूनी जामा पहनाना चाहिए |  हल्द्वानी उत्तराखंड के निवासी एक ट्रांसजेंडर ने पहले एक लड़की के रूप अपनी शैक्षिणिक डिग्री प्राप्त की लेकिन बाद में उसने 2020 में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के बाद अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया , ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकारों के संरक्षण अधिनियम 2019  के धारा 07 के अंतर्गत उसे नैनीताल कोर्ट ने नया पहचान पत्र भी जारी कर दिया है इसके बाद भी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा ...

विकासखण्ड स्तरीय कबबडी प्रतियोगिता के तिथि परिवर्तन के सम्बन्ध में ब्लॉक नरेंद्रनगर

चित्र
U 14 , U 17  और U 19  विकासखण्ड स्तरीय कबबडी प्रतियोगिता के तिथि परिवर्तन के सम्बन्ध में विकासखण्ड स्तरीय कबबडी प्रतियोगिता YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद   

उत्तराखण्ड -टिहरी के पांच युवाओं का हुआ चयन पीसीएस परीक्षा 2024 में

चित्र
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2024 में टिहरी छाया  उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2024 YOU MAY ALSO LIKE IT- CBSE कक्षा 12 गणित विषय का प्रश्नपत्र कैसा रहा , पढ़े एक विश्लेषण  देश को मिली पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को   सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए क्या है क्रिटेरिया  उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा के दौरान अधिक शोर हुआ तो परीक्षार्थी कर सकेंगे पुलिस रिपोर्ट  सी टी नर्सरी योग्यता धारक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति योग्य नहीं है हाई कोर्ट 

यूपीएस में सुधार को पीएम मोदी के सामने रखी पांच मांगे

चित्र
91 लाख कर्मचारियों की बात सुनों सरकार  यूपीएस में सुधार केंद्र सरकार 01 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने की बात कह रही है जबकि इसके कई प्रावधानों से कर्मचारी संगठन खुश नहीं है और वे पुरानी पेंशन योजना को ही लागू करने की बात कह रहे है इस बीच नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने 29 अगस्त को केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने देश के 91 लाख कर्मचारियों की तरफ से बात रखते हुए मोदी सरकार से यूपीएस में पांच सुधार करने की मांग की है - अंतिम वेतन के 50 प्रतिशत अश्योर्ड पेंशन की गारंटी के लिए न्यूनतम सेवा अवधि जो अब 25 वर्ष है उसे घटाकर 20 वर्ष की जाएँ क्योंकि 25 वर्ष के कारण केंद्रीय सशस्त्र बलों की सेवा में पेंशन को लेकर असंगति उत्पन्न होगी |  कर्मचारी जब सेवानिवृत या ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले तो उस समय उसे उसके कर्मचारी अंशदान की ब्याज सहित वापसी की जाएँ |  अभी केंद्र सरकार के पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की अनिवार्य सेवा 20 वर्ष है जबकि यूपीएस में इसे 25 वर्ष  रखा गया है...

अब सीबीएसई लगवाएगा स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे , इंटर्नल असेसमेंट में भी होगा परिवर्तन

चित्र
सीबीएसई कक्षा 6 से 12 के विज्ञान विषयों में इंटरनल असेसमेंट में भी करेगा बदलाव    सीबीएसई    हाल ही में हुई एक सीबीएसई मीटिंग के मिनट्स में कहा गया कि सीबीएसई सभी विषयों में बेंचमार्किंग और मानकों की समीक्षा के लिए एक फ्रेमवर्क डेवलप करेगा जिससे इंटरनल असेसमेंट में कन्सिस्टेन्सी और सुचिता को बेहतर तरीके से निर्धारित किया जा सकें साथ ही साथ परीक्षा परिणाम में असमानता और छात्रों के असंतोष को लेकर जो मुद्दे है वो भी हल किये जा सकें और सीबीएसई कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विज्ञान विषय के इंटरनल असेसमेंट में होने वाली असंगति के समाधान के लिए एक योजना बनाने पर भी विचार कर रहा है  |  इस प्रस्ताव में 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में पहले 30 प्रतिशत के अनुपात में कुछ चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर तथा बाद में सभी परीक्षा केंद्रों पर  सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी है जिनमे संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग करना भी शामिल है जिससे परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जा सकें | इन  सीसीटीवी कैमरे का आंशिक खर्च सीबीएसई अपने आप वहन भी करेगा स...

उत्तराखण्ड =सीडीओ ने दिए प्रधानाचार्य के वेतन रोकने का आदेश

चित्र
अगस्तमुनि ब्लॉक में औचक निरीक्षण के दौरान सीडीओ दिखे असंतुष्ट  औचक निरीक्षण YOU MAY ALSO LIKE IT- CBSE कक्षा 12 गणित विषय का प्रश्नपत्र कैसा रहा , पढ़े एक विश्लेषण  देश को मिली पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को   सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए क्या है क्रिटेरिया  उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा के दौरान अधिक शोर हुआ तो परीक्षार्थी कर सकेंगे पुलिस रिपोर्ट  सी टी नर्सरी योग्यता धारक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति योग्य नहीं है हाई कोर्ट