संदेश

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव यात्रा बिलों को लेकर नया आदेश अब ऐसे भरें बिलों को

चित्र
अब इस प्रकार से भरें जायेंगे चुनाव यात्रा बिल  page-01 page-02 page -03 YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद 

प्रधानाचार्य भर्ती हेतु आये केवल 2500 आवेदन, इतने कम आवेदन पर कैसे मिलेंगे सुयोग्य प्रधानाचार्य

चित्र
प्रधानाचार्य भर्ती निरस्त होकर पदोन्नति से भरें जाएँ ये पद  HIMMEDHA ONLINE YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद 

पुणे पोर्शे कार दुर्घटना- और मिल गया बलि बकरा , कानून और व्यवस्था का बना मजाक

चित्र
पोर्शे कार दुर्घटना- सबको लेना चाहिए सबक पुणे पोर्शे कार दुर्घटना  एक धनी और प्रभावशाली पिता का नाबालिग और नशेड़ी पुत्र , अपने पिता की बिना नंबर प्लेट वाली बिना लाइसेंस वाली पोर्शे कार से दो लोगो सरे राह कुचलने की घटना के बाद जो कुछ भी हमें देखने को मिला वह कानून व्यवस्था का उपहास उड़ाने के लिए काफी था एक प्रभावशाली आदमी किस प्रकार से अपने रसूख और पैसे के दम पर कानून से भी खेल सकता है यह इस केस में देखने को मिला इस किशोर को इस दुर्घटना के कुछ घंटे के बाद जिस प्रकार से आसान सी शर्तों के आधार पर जमानत दे दी गयी है दो लोगो जो दोनों इंजीनियर थे , को कुचलकर मारने के बाद जमानत की शर्ते भी तो देखिये जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने और 15 दिन तक यातायात पुलिस की सहायता और पुलिस बोर्ड पेंट करने की शर्त्त पर रविवार के छुट्टी के दिन जमानत स्वीकार कर दी इस घटना के अनेक वीडियो X प्लेटफॉर्म पर देखें जा सकते है , वो जब लोगों ने आपत्ति जताई और देश भर में इसका विरोध हुआ तो जज साहब को अहसास हुआ कि मामला गंभीर है तब उस कथित नशेड़ी रईसजादे को बाल सुधार गृह भेजा गया | आश्चर्यजनक ये ...

लोकसभा चुनाव मतगणना 2024- बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश

चित्र
मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने दिए निर्देश  हिममेधा ऑनलाइन  उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके है जबकि कुछ राज्य में अभी भी चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान होना बाकी है इस अंतिम चरण के मतदान के बाद पुरे देश में मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी जिसके लिए फिर से शिक्षक और अन्य विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी , इसी क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल/ जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल उत्तराखंड ने दिनांक 23 मई 2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद नैनीताल को एक आदेश लिखा है जिसके अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से करवाई जाएगी , मतगणना कार्य हेतु कतिपय अध्यापक/कर्मचारियों की की तैनाती की जानी है अतः जनपद नैनीताल के सभी शैक्षिणिक संस्थानों में कार्यरत अध्यापक ग्रीष्मकालीन अवकाशों के दृष्टिगत दिनांक 04 जून तक मतगणना की समाप्ति तक बिना अनुमति  मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे |    YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन ...

10 वीं कक्षा में चपरासी ने प्राप्त किये 99.7% अंक , लेकिन पढ़ने लिखने में है अक्षम

चित्र
अब कोर्ट ने दिया लिखावट की जाँच के आदेश धांधली   अभी हाल ही में अनेक राज्यों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया लगभग सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक भी प्राप्त किये लेकिन कर्णाटक राज्य से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसने शिक्षा के सिस्टम पर प्रश्नचिन्ह लगाने जैसा काम किया है |  कर्णाटक के कोप्पल कोर्ट में सफाई कर्मचारी की हैसियत से काम करने वाले एक कर्मचारी जिसका नाम प्रभु लक्ष्मी कांत लोकरे है ने हाई स्कूल की परीक्षा में 99 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त करके सबको हैरत में डाल दिया इसके बाद प्रभु लक्ष्मीकांत लोकरे को उसके अंकों के आधार पर योग्य मानते हुए उसे उसी कोप्पल कोर्ट में सफाई कर्मी से चपरासी की नौकरी मिल गई है कहानी में मोड़ तब आया जब जज साहब को मालूम हुआ कि प्रभु जो चपरासी के पद पर नियुक्त हुआ है वो कुछ भी पढने लिखने में असमर्थ है मामले के उजागर होते ही प्रभु के विरुद्ध 26 अप्रैल 2024 को निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है पुलिस रिपोर्ट के अनुसार प्रभु ने कक्षा 7 के बाद सीधे कक्षा 10 की परीक्...

सीबीएसई ने फिर बदला परीक्षा का पैटर्न , 2025 में बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र होगा ऐसा

चित्र
परीक्षा में अब रटकर नहीं हो पायेंगे पास 2025 में बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र होगा ऐसा  2025 से सीबीएसई अपने बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र के पैटर्न में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है इसके बाद बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों को रटकर पास होना थोड़ा कठिन हो जायेगा | यह परिवर्तन परीक्षा के पैटर्न से लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया तक में किया जा रहा है , CBSE के द्वारा कक्षा 11 और 12 में हर विषय के कुल अंकों को 100 में से घटाकर 80% कर दिया है बाकि के 20 प्रतिशत अंकों को मार्क्स असेसमेंट ,प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाते है |  सीबीएसई अब कक्षा 11 और 12 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न , प्रकरण आधारित प्रश्न ,सोर्स आधारित प्रश्न की संख्या को बढ़ाएगा , इसी के साथ साथ कम्पीटेंसी आधारित प्रश्नों का प्रतिशत अब 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है वहीँ लघुउत्तरीय प्रश्नो और विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों को जो पहले 40 प्रतिशत आते थे अब उनका प्रतिशत घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है चूँकि विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए अभिव्यक्ति की आवश्यकता होती है जिसके लिए रटकर भी लि...

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए पूर्कुव है जारी कुछ महत्वपूर्ण शासनादेश

चित्र
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए कुछ महत्वपूर्ण शासनादेश  01   02  03   04  06  07  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद