बोर्ड परीक्षा उपरान्त परीक्षा केंद्रों द्वारा संकलन केंद्र में जमा किये जाने वाले पत्रजात

निम्न पत्रजात संकलन केंद्र पर जमा करें 

परीक्षा संकलन केंद्र 

उत्तराखंड केंद्र से जुड़ें सभी परीक्षा केंद्र उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की समाप्ति के उपरांत परीक्षा संकलन केंद्र पर निम्नलिखित सामग्री जमा करना सुनिश्चित करेंगे -

१ -  आई० बी० 88  हाई स्कूल और इंटरमीडिएट  पृथक पृथक एक एक सेट में | 
२ - सामूहिक अनुपस्थिति हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पृथक पृथक दो दो सेट में | 
३ - उत्तरपुस्तिकाओं का लेखा पत्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पृथक पृथक दो दो सेट में | 
४ -  कटे फटे अवशेष प्रश्नपत्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट  पृथक पृथक सेट में | 
५ -  अवशेष उत्तर पुस्तिकाएं "अ तथा ब" के सीलबंद बण्डल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पृथक पृथक | 

संकलन केंद्र 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश