UTTARAKHAND-देहरादून के 21 स्कूलों का बदलेगा समय- जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद

UTTARAKHAND

राजधानी देहरादून में स्कूल की छुट्टी के समय सड़क पर जो जाम लगता है उससे निपटने में ट्रैफिक पुलिस भी नाकाम हो जाती है और कुछ मिनट्स का रास्ता पार करने में घंटों में समय लगता है छोटी सड़कें शहर का ट्रैफिक और उसके साथ सभी स्कूलों की छुट्टी का एक जैसा समय , कुछ समय के लिए लगता है कि मानो पूरा शहर ही सड़क पर उतर आया हो | 

इस ट्रैफिक जाम को मैनेज करने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस ने एक योजना बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को सौंपी है जिस पर जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों से बात कर स्वीकृति भी दे दी है इस योजना के अंतर्गत शहर के पांच प्रमुख क्षेत्रों के 21 स्कूलों के समय में परिवर्तन को लेकर योजना बनाई गयी है इन 21 स्कूलों के पास केवल 26 बसें है जबकि 123 छोटी वैन है जिसके कारण बच्चों को ले जाने की जिम्मेदारी अभिभावकों पर आती है और जाम अपने चरम पर बन जाता है एक और समस्या स्कूलों में इन अभिभावकों के दुपहिया वाहनों को पार्क करने की भी सुविधा नहीं होती और ये वाहन सड़क के किनारे ही पार्क कर दिए जाते है इस नई टाइमिंग 26000 से भी अधिक छात्र आ रहे है पुलिस की योजना अनुसार सभी स्कूलों की छुट्टी का समय 1.45 दोपहर तक है जिससे जाम की समस्या आ जाती है पुलिस ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का प्लान बनाया है साथ ही साथ ये भी आकलन किय जा रहा है कि किन किन क्षेत्र में छात्रों का कितना दबाव रहता है छात्रों की सबसे अधिक संख्या राजपुर रोड वाले भाग में है दूसरे स्थान पर कर्जन रोड डालनवाला तीसरे स्थान पर सुभाष रोड पर सबसे अधिक दबाव रहता है | 

इस नई स्कूली व्यवस्था में इन स्कूलों का समय  बदला जायेगा 

  1. डालनवाला- ब्रूकलिन , ब्राइटलैंड , दून ब्लॉसम ,करमन , दून इंटरनेशनल स्कूल 
  2. ई सी रोड -ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल हिल ग्रेंज स्कूल ,मार्शल स्कूल  ,AGRR 
  3. सुभाष रोड -हेरिटेज , जसवंत मॉडर्न ,CJM ,सैंट थॉमस 
  4. राजपुर रोड -ग्रेस अकादमी ,स्कूलर होम , पाइन हाल स्कूल  ,GGIC , सैंट जोजेफ 
  5. नेहरू कॉलोनी -शेरवुड , समर वैली 



YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में