केरल बना देश का इकलौता राज्य- नई पहल

K-FON पहले चरण में 14 हजार घरों को सेवाएं K-FON केरल भारत का पहला राज्य बन गया है जिसके पास अपनी खुद की इंटरनेट सेवाएं होंगी, केरल सरकार ने अपने स्वामित्व वाली केरल ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क (K-FON) के नाम से सेवाएं शुरू की है , इसके अंतर्गत पहले चरण में 14 हजार में घरों में इंटरनेट की सुविधा बाजार दरों से कम कीमत पर और अधिक स्पीड व गुणवत्ता के साथ प्रदान की जाएँगी ,ज्ञात रहे कि केरल में साक्षरता दर भारत में सबसे अधिक है जिसका सबसे बड़ा कारण वहां का सामाजिक ढाँचा और बुनियादी सुविधाएँ है, सरकार के मुताबिक केरल ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क (K-FON) के शुरू होने से केरल के दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट तेज़ स्पीड के साथ आसानी कनेक्ट हो सकेगा जिससे लोगो को यूनिवर्सल इंटरनेट एक्सेस मिल सकेगा , यह राज्य के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत और कुशल बनाने और ई-गवर्नेंस को सार्वभौमिक बनाने में मदद करेगा जो एक डिजिटल केरला राज्य बनाने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है | केरल ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क (K-FON) के आने से निजी केबल नेटवर्क और महंगे मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों पर भी लगाम...