संदेश

उत्तराखंड चार धाम यात्रा

चित्र
क्या चारधाम यात्रा में ग्रीन कार्ड के लिए पंजीकरण है जरुरी  ऋषिकेश में बना ग्रीन काउंटर  ऋषिकेश में बना ग्रीन काउंटर -              चारधाम यात्रा के लिए इस बार उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ की है हालाँकि स्थानीय लोगों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है लेकिन प्रदेश के बाहर से आने वाले वाहन और यात्रियों के लिए ग्रीन कार्ड की व्यवस्था बनाई गयी है ,इस दौरान यात्रियों को ग्रीन कार्ड बनवाने में परेशानी न हो इसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने यात्रा के शुरुवात मार्ग में ही ऋषिकेश में ग्रीन काउंटर या ग्रीन बिल्डिंग बनाई है जहाँ पर एक ही जगह पर यात्रियों को ग्रीन कार्ड सम्बन्धी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गयी है इसलिए इसका नाम भी ग्रीन सेक्शन काउंटर नंबर 8 रखा गया है और इस बिल्डिंग की हरे रंग से पुताई की गयी है इसके मुख्य भाग पर हेमकुंड साहिब से लेकर चारधाम के चित्र भी उकेरे गए है |          ग्रीन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी ,ग्रीन कार्ड केवल कमर्सियल वाहनों के लिए बनाये जायेंगे ,इसके साथ...

इंतज़ार हुआ ख़त्म

चित्र
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में एडमिशन का शेड्यूल किया जारी          केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2023 -2024 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू कर दी गयी है जिसकी अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2023 शाम पांच बजे तक रहेगी , उत्तराखंड में 47  केंद्रीय विद्यालय है जिनमे वर्तमान में 43 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 को न्यूनतम 6 वर्ष होनी चाहिए |  इसके अतिरिक्त सीट रिक्त होने स्थिति में कक्षा 11 को छोड़कर अन्य कक्षाओं में दाखिले में प्रवेश 3 अप्रैल से शुरू होंगे |  इस तरह करें आवेदन - सबसे पहले   https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in  पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें  पंजीकरण प्रक्रिया के बाद एडमिशन फॉर्म भरें  एडमिशन के निम्न डाक्यूमेंट्स तैयार रखें  भारतीय सिम कार्ड वाला एक मान्य मोबाइल नंबर  एक वैध ईमेल एड्रेस  256 kb साइज jpg फॉर्मेट में बच्चे का  डिजिटल फोटो  256 kb साइज jpg फॉर्मेट में बच्चे ...

क्या टोल टैक्स प्लाजा होंगे बंद

चित्र
हाईटेक हाई वे-अब जीपीएस से कटेगा टोल टैक्स TOLL PLAZA               सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने टोल टैक्स प्लाजा पर फास्टैग से टोल कटौती के लिए लगने वाले समय को और कम करने के लिए जीपीएस से कटौती के ट्रायल को  परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है ज्ञातव्य है कि टोल टैक्स प्लाजा पर टोल कटौती का समय अब मिनट से घटकर कुछ सेकंड ही रह गया है लेकिन सरकार इस समय को घटाकर शून्य करना चाहती है इसी कारण अब  जीपीएस से टोल कटौती के ट्रायल को मंजूरी दी गयी है अगले तीन महीनों में  जीपीएस टोल कटौती को भारत में भी लागू किया जा सकता है  इसके अनुसार कोई वाहन जितने किलोमीटर हाईवे पर चलेगा उसी के अनुपात में टोल कटौती की जाएगी, विश्व के अनेक देशों में  जीपीएस से ही टोल कटौती की जाती है और ये सिस्टम अब भारत में भी लागू होने जा रहा है पिछले कुछ वर्षों में मोदी सरकार ने सड़कों का प्रसार और नए हाईवे के निर्माण व आधुनिकीकरण  की दिशा में बहुत काम किया है वर्तमान में भी उत्तराखंड के देहरादून दिल्ली हाईवे पर काम चल रहा है जिसके बनते ही ...

भारत सरकार की खालिस्तान समर्थकों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

चित्र
खालिस्तान उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन में सरकार   केंद्र सरकार करेगी पासपोर्ट रद्द -             लंदन में  भारतीय उच्चायोग में खालिस्तान उपद्रवियों ने कुछ दिनों पूर्व तिरंगे को उतारकर झंडे का अपमान किया था जिसकी शिकायत भारत सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग से भी की थी, दरसल खालिस्तान समर्थकों ने भारत सरकार की अमृत पाल के विरुद्ध कार्यवाही के विरूद्ध विरोध प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे को उच्चायोग कार्यालय से उतार दिया था | इसके विरुद्ध सरकार ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए इस कृत्य में शामिल उन सभी उपद्रवियों के पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया है , इनमे से कई लोग तो टूरिस्ट वीजा पर ब्रिटेन में रहते है अब इनके वीजा रद्द होने के बाद ये लोग किसी भी देश की नागरिकता नहीं ले सकेंगे और ब्रिटेन में भी शरणार्थी की हैसियत से ही रह सकेंगे |  YOU MAY  ASLO LIKE THIS - श्यामपुर ऋषिकेश रेलवे फाटक जाम  E-परिवहन उत्तराखण्ड  अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में काउंसिलिंग और गाइडेंस कार्यशाला  अपने ओपीडी मेडिकल बिल IFMS में कैसे सबमिट करे...

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी

चित्र
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत किशोर स्वास्थ्य कॉउन्सिलिंग  किशोर स्वास्थ्य कॉउन्सिलिंग-                 अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 10 से 19 आयु वर्ग की किशोर बालिकाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय स्वास्थ्य चिकित्सालय पन्तवाडी टेहरी गढ़वाल में  कार्यरत डॉक्टर करिश्मा और डॉक्टर मनीला रावत जी ने बालिकाओं को किशोर अवस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, शारीरिक स्वच्छता, और किशोर अवस्था में होने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं और सावधानियों के बारे में छात्राओं से विचार विमर्श किया , उन्होंने समय समय पर बालिकाओं के रक्त परीक्षण पर भी जोर दिया जिससे उनमे हीमोग्लोबीन की कमी और अन्य  बीमारियों का पहले से ही पता लगाकर उनके उपचार पर ध्यान दिया जा सके, उन्हें  किशोर स्वास्थ्य के संदर्भ में सफाई का महत्व भी बताया गया ,इस कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक लगभग सभी किशोरियां शामिल हुई |  उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह र...

श्यामपुर ऋषिकेश रेलवे फाटक जाम

चित्र
  श्यामपुर ऋषिकेश रेलवे फाटक पर बनेगा फ्लाईओवर            यदि आप कभी हरिद्वार से श्यामपुर ऋषिकेश से होते हुए गुजरे है तो आप भी श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले लम्बे जाम में अवश्य फंसे होंगे कभी कभी तो वहां पर 20-20 मिनट तक जाम मे वाहन फंसे रहते है इसका स्थाई समाधान निकालने के लिए एक रास्ता फ्लाईओवर ही है क्यूकि मोतीचूर से नटराज चौक के बीच में हमेशा श्यामपुर रेलवे क्रासिंग पर ही यात्री जाम में फंसते है , इसके लिए क्षेत्र के महापौर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकत की और माननीय मंत्री जी ने भी पर्यटकों की समस्या को देखते हुए तथा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्यामपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का आश्वासन दिया तथा कहा कि ऋषिकेश की ख्याति के अनुरूप ही यहाँ भी सडकों का जाल बिछाया जायेगा |   YOU MAY ALSO LIKE IT- अपणु स्कूल अपणु प्रमाण अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023  भारत ने‌‌ कसी‌ चीन‌ पर नकेल   संयुक्त  राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) - कुछ नवीनताएँ और कृतित्व   समन्वय, समायोजन -...

उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023

चित्र
उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023 IIT रुड़की में प्रीलांच  IIT रूड़की  उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023  -     देश भर के IIT संस्थान उद्योगों को ऐसे तकनीकी समाधान उपलब्ध  करा सके जो  प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा दे सके , स्टार्टअप ,एमएसएमआई संगठनों को एक ही मंच पर लाने के उदेश्यों को लेकर  उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023 का आयोजन IIT रूड़की में किया है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 18 से 20 मार्च को भगवानपुर और रूड़की में होगा जहाँ 150 से अधिक उद्योग आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उत्तराखंड की विकसित होती हुई ओद्योगिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे ,उत्तराखण्ड में उत्तराखंड उद्योग की दृष्टि से अपनी तरह का ये पहला आयोजन है जो इतने बड़े स्तर पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है |  YOU MAY  ALSO LIKE IT- अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023  उत्तराखण्ड की मातृ शक्ति को सम्मान ह्यड्रोपोनिक्स - पर्यावरण , स्वास्थ्य  व पैसा एक साथ   केदारनाथ त्रासदी के बाद -अब जोशीमठ हो रहा है तैयार  अपणु स्कूल अपणु प्रमाण